सतगावां. उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को एलआरडीसी ओमप्रकाश मंडल ने प्रखंड का दौरा कर भूमि संरक्षण विभाग की ओर से तालाब निर्माण कार्य की जांच की. निरीक्षण के दौरान किसानों व ग्रामीणों से योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की. एलआरडीसी के नेतृत्व में टीम गठित कर भूमि संरक्षण से 11 तालाबों में आठ का निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे टीम ने खूट्टा पंचायत के जोगीडीह में भूमि संरक्षण से 13.50 लाख रुपये की लागत से बन रहे तालाब स्थल का दौरा किया. टीम ने बताया कि प्रखंड में 11 तालाब बनने हैं, जिसमें आठ तालाब बन चुके हैं. शेष तीन तालाब का निर्माण कार्य होना बाकी है. फिलहाल जोगीडीह स्थित बन रहे तालाब का जांच की गयी. अन्य तालाब निर्माण स्थलों की स्थिति की जांच कर उपायुक्त कोडरमा को रिपोर्ट देने की बात कही. जांच टीम में एलआरडीसी ओमप्रकाश मंडल के अलावे बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाईक, बीपीओ मुकुंद श्रीवास्तव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है