24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने रखी नयी योजनाओं की नींव

विधायक डॉ नीरा यादव ने झुमरीतिलैया के वार्ड संख्या एक, आठ और 20 में पीसीसी पथ, वार्ड 18 व वार्ड 25 में आरसीसी नाला, वार्ड 25, वार्ड 27 व वार्ड 14 में पेवर ब्लॉक का अधिष्ठापन तथा झुमरीतिलैया वार्ड संख्या सात में गोवर्धन पार्क के निर्माण का शिलान्यास किया.

झुमरीतिलैया. विधायक डॉ नीरा यादव ने झुमरीतिलैया के वार्ड संख्या एक, आठ और 20 में पीसीसी पथ, वार्ड 18 व वार्ड 25 में आरसीसी नाला, वार्ड 25, वार्ड 27 व वार्ड 14 में पेवर ब्लॉक का अधिष्ठापन तथा झुमरीतिलैया वार्ड संख्या सात में गोवर्धन पार्क के निर्माण का शिलान्यास किया. साथ ही वार्ड संख्या 14 में आरसीसी नाली का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने लोगों से कार्य पर नजर रखने तथा संवेदक से गुणवत्ता का ख्याल रखने को कहा. विधायक कहा कि शहर साफ सुथरा और स्वच्छ दिखे, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है. शहर आपका है, इसकी देखभाल भी आपको ही करनी है. कहीं कोई कठिनाई हो तो मुझे जरूर बतायें. मैं समस्या के समाधान का हर संभव प्रयास करूंगी. इस अवसर पर नगर प्रशासक के अलावे भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

द रामेश्वर वैली में धूमधाम से मना बैसाखी पर्व

झुमरीतिलैया. द रामेश्वर वैली स्कूल में शनिवार को बैसाखी पर्व धूमधाम से मना. कार्यक्रम की शुरुआत गुंजोत कौर ने पंजाबी गीत से की. इसके स्कूल के बच्चों ने नाटक का मंचन किया, जाे जलियांवाला बाग कांड पर आधारित था. समाजसेवी यशपाल सिंह (गोल्डन) ने अरदास कर प्रसाद का वितरण किया. अतिथियों में समाजसेवी वर्षा अजमानी ने सिख धर्म की पहचान के प्रतीकों पर प्रकाश डाला. मौके पर प्रधानाचार्या रश्मि वर्णवाल ने कहा कि भारत में सभी धर्मों का समान महत्व है. गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन प्रेरणास्रोत है. वहीं निदेशक प्रवीण मोदी ने सभी अतिथियों को मंच पर सम्मानित किया. कार्यक्रम में पर हरमेंद्र पाल सिंह, रवि छाबड़ा, सुनील अजमानी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel