साधन के अभाव में कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रह सकता कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन चंदवारा प्रखंड के कांको पंचायत भवन में किया गया. प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार के नेतृत्व में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए प्राधिकार के एलएडीसीएस के अधिवक्ता किरण कुमारी ने कहा कि साधन के अभाव में कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रह सकता. इसके लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि लोग अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और शिक्षित होकर देश के नवनिर्माण में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि इस चलंत लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की किरण पहुंच सके. अधिवक्ता संगीता कुमारी ने कहा कि शिक्षा द्वारा ही व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकता है. उन्होंने दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिलाओं से संबंधित कानूनी प्रावधान एवं बच्चों के अधिकारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी. जिप सदस्य महादेव राम, कांको के मुखिया श्यामदेव यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार राज, पीएलवी सुमन रानी ने भी अपने विचार रखे. मौके पर पीएलवी गूंजा कुमारी, सुमन रानी, बंटी कुमार रजक, तन्नु कुमारी, लीलावती देवी, मीरा देवी, लखन यादव, रीना देवी, सोनावती कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है