जयनगर. प्रखंड के लोहाडंडा में दो मई से 10 मई तक होनेवाले श्री श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण महायज्ञ को सफल बनाने में गांव में रहनेवाले मुस्लिम समुदाय के लोग भी सहयोग करेंगे. इस संबंध में गांव के सदर सिकंदर खान की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें दोनों समुदाय के गणमान्य लोग शामिल हुए. मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि गांव में हम सभी सदियों से मिलजुल कर रहते आ रहे हैं. गांव में होने वाले इस यज्ञ को सफल बनाने में हम सभी भी अपनी अहम भूमिका निभायेंगे. बैठक में मिलजुल कर महायज्ञ को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्वी मुखिया कौशर खान, पूर्व जिप सदस्य पवन सिंह, शांति समिति के महासचिव कैलाश प्रसाद, पंसस अशोक सिंह, असगर खान, सिकंदर खान, शाहबाज खान, मोहन यादव, अब्दुल कादिर खान आदि मौजूद थे.
छात्रों ने सीखा अपनी क्षमता निखारने का तरीका
झुमरीतिलैया. एडुएथिक संस्था द्वारा जेजे कॉलेज में कैरियर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया. सत्र की शुरुआत में छात्रों को विभिन्न कैरियर विकल्पों, उद्योग की आवश्यकताओं और वर्तमान रुझानों के बारे में बताया गया. विशेषज्ञों ने छात्रों को आत्म विश्लेषण के जरिये अपनी क्षमता पहचानने और उन्हें निखारने का तरीके सिखाया. सत्र के दौरान इंटर्नशिप, नौकरी के विकल्प और उद्योग जगत से जुड़ने के रास्तों पर भी जानकारी दी गयी. सत्र का संचालन दिव्य प्रकाश व राजा वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मिथिलेश उपाध्याय, प्रो डॉ रवींद्र कुमार सिन्हा, डॉ. शैलेंद्र कुमार दास, आरएन सिंह, रितेश माधव, राजेश कुमार, तृप्ति बाला, जीवलाल राणा, मोहम्मद अहमद जामी, क्रांति कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है