23कोडपी52 एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर को स्मृति चिन्ह देते गौशाला के पदाधिकारी. कोडरमा. एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, गांधी उच्च विद्यालय व सीडी गर्ल्स हाई स्कूल के एनसीसी कैडेट बुधवार को कोडरमा गोशाला पहुंचे. इस दौरान सभी का स्वागत गोशाला समिति के सचिव अरुण मोदी ने किया. उनहोंने गौशाला कैसे चलती है, गोधन कैसे पहुंचते हैं उनकी देखभाल कैसे होती है, गोशाला की आय और खर्च के बारे में जानकारी दी. वहीं कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ ने गौशाला को लेकर विस्तृत जानकारी दी. मौके पर एनसीसी कैडेटों ने गौशाला में साफ सफाई की, वहीं कमांडिंग ऑफिसर ने तुलादान किया. उन्होंने गौशाला की व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि आगे भी एनसीसी कैडेट गौशाला में आकर सेवा देंगे. समिति की ओर से कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार सिंह व अन्य को स्मृति चिन्ह दिया गया. धन्यवाद ज्ञापन सज्जन शर्मा ने किया. मौके पर एनसीसी के हवलदार इसीर बाड़ा सुनील खलखो, एनसीसी ऑफिसर सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय नवीन चौधरी, एनसीसी ऑफिसर गांधी उच्च विद्यालय अरुण कुमार पाल, अरुण अबोध, अनंत चंद्र, सौरभ मिश्रा, मनोज चौबे, श्रीकांत प्रसाद, मंटू यादव, किशन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है