24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मासिक धर्म स्वच्छता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

प्रखंड के जरगा पंचायत के बिशनपुर गांव में समर्पण की ओर से मासिक धर्म स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़

1कोडपी2 मासिक धर्म स्वच्छता पर प्रशिक्षण देती मुख्य प्रशिक्षिका मेरियन सोरेन व अन्य. झुमरीतिलैया . प्रखंड के जरगा पंचायत के बिशनपुर गांव में समर्पण की ओर से मासिक धर्म स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस दौरान गांव की किशोरियों और महिलाओं को न सिर्फ स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी दी गयी, बल्कि सामाजिक बंधनों से बाहर निकलने की राह भी दिखायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षिका मेरियन सोरेन ने मासिक धर्म के दौरान अपनायी जाने वाली स्वच्छता प्रबंधन की विधियां, सैनिटरी नैपकिन का सही उपयोग, निस्तारण प्रक्रिया और मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि मासिक धर्म कोई शर्म की बात नहीं, बल्कि एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जिसे समझना और सही तरीके से अपनाना ज़रूरी है. निलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर सुरक्षित मासिक धर्म प्रबंधन किया जा सकता है. उन्होंने कम खर्च में स्वच्छता बनाये रखने के उपायों को सरल भाषा में समझाया. बाल मंच की सदस्य शारदा कुमारी ने कहा कि इस विषय पर पहले हम चुप रहते थे, लेकिन अब हम खुलकर बात करेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका चंचल देवी, चम्पा कुमारी, पिंकी देवी, बाल मंच की खुशबु कुमारी, प्रीति कुमारी, नेनशी कुमारी सहित कई महिलाएं और किशोरियां उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel