मरकच्चो. पुलिस ने गुरुवार को फरार अभियुक्त दशारोखुर्द निवासी संजय यादव, वीरेंद्र यादव व उसके पिता द्वारिका यादव के घर पर ढोल नगाड़ा के साथ इश्तेहार चिपकाया. इसका नेतृत्व थाना प्रभारी एनके तिवारी व एएसआई मो इस्राफिल ने किया. सभी मरकच्चो थाना के कांड संख्या 36/25 के तहत नामजद अभियुक्त हैं. आरोपियों के गिरफ्त में नहीं आने पर न्यायालय के निर्देश पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गयी. निर्धारित समय के अंदर आरोपी पुलिस या न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होते हैं, तो कुर्की-जब्ती की की जायेगी. उक्त लोगों पर गोतिया रामदेव यादव व राजेश यादव पर जानलेवा हमला का आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है