24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से बिजली गुल, सड़कें पानी में डूबीं

बढ़ रही गर्मी के बीच बंगाल की खाड़ी में आये बदलाव का असर गुरुवार को मौसम पर दिखा़

झुमरीतिलैया़ बढ़ रही गर्मी के बीच बंगाल की खाड़ी में आये बदलाव का असर गुरुवार को मौसम पर दिखा़ दोपहर बाद मौसम ने करवट ली. पूरे इलाके में जमकर बारिश हुई़ दोपहर तीन बजे के बाद आसमान में घने बादल छा गये. देखते-ही-देखते तेज बारिश होने लगी़ बारिश ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया, वहीं कई जगह जलजमाव, कीचड़ और बिजली की कटौती ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी़ शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया़ खासकर रांची-पटना मार्ग पर जगह-जगह जल जमाव दिखा़ बारिश के बीच लोग अपना जरूरी काम निबटाने के लिए छाता लेकर निकले. बारिश की वजह से दृश्यता कम हो गयी थी. शाम चार बजे ही सड़कों पर अंधेरा छा गया था. ऐसे में वाहन चालकों को लाइट जलाकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा़

कड़की बिजली

बारिश के दौरान कई जगह बिजली कड़कने की आवाज सुनाई दी़ इस वजह से समाचार लिखे जाने तक झुमरीतिलैया सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही़ विभागीय सूत्रों के अनुसार अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो देर रात तक बिजली बहाल होने में परेशानी हो सकती है़ बारिश की वजह से फुटपाथ पर सब्जी, गुपचुप, समोसा व आइसक्रीम बेचने वालों की परेशानी बढ़ गयी है़ ग्राहक भी कम दिखे और दुकानों के आसपास जल जमाव होने से व्यवसाय प्रभावित हुआ़ मौसम विभाग के अनुसार अगले 1-2 दिनों तक मौसम में ऐसा ही उतार-चढ़ाव बना रह सकता है़

खेती को हो सकता है फायदा

इस बारिश के बीच किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आयी है़ किसानों का कहना है कि यह बारिश रबी फसल विशेषकर सब्जी और दाल की खेती के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी़ लंबे समय से खेतों में नमी की कमी से फसलें प्रभावित हो रही थीं. ऐसे में इस बारिश ने फसलों को नया जीवन दिया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel