24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देर रात बस में गूंजी किलकारी, रांची आ रही गर्भवती महिला का रास्ते में कराया गया प्रसव

Koderma News: कोडरमा में कल रविवार की रात बस में सफर कर रही गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद पुलिस और डॉक्टरों की सहायता से महिला का बस में ही प्रसव कराया गया. महिला और नवजात दोनों सुरक्षित है.

Koderma News | कोडरमा, विकास कुमार: कोडरमा में कल रविवार की रात डॉक्टर और पुलिस ने मिलकर मानवता की ऐसी मिसाल पेश की, जिसे देख हर कोई उनकी वाहवाही करने लगा. कोडरमा पुलिस व डॉ प्रवीण कुमार ने मिलकर देर रात भारी बारिश के बीच प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला का बस में सुरक्षित प्रसव कराया. प्रसव के बाद जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. बस में देर रात महिला की डिलीवरी कराए जाने का यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है.

पटना से रांची आ रही थी महिला

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय राधा देवी अपनी मां मीना देवी व बहन के साथ श्री साईं नामक यात्री बस से वैशाली पटना से रांची के कांटाटोली स्थित अपने घर जा रही थी. राधा को 2 अगस्त की डिलीवरी डेट दी गयी थी. इस लिए उसकी मां उसे रांची ले जा रही थी. राधा बस के स्लीपर कोच में सोयी हुई थी. इसी दौरान कोडरमा पास अचानक उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. राधा की स्थिति देख बस में बैठे अन्य यात्रियों व परिजनों ने मदद का प्रयास किया, लेकिन राधा की प्रसव पीड़ा बढ़ती चली गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पीसीआर टीम ने की मदद

महिला की स्थिति बिगड़ता देख अस्पताल की तलाश में बस को तिलैया लाकर महिला को यहां किसी अस्पताल में ले जाने का प्रयास किया गया. बारिश के बीच कुछ समझ नहीं आने पर बस चालक ने रांची-पटना रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के पास खड़ी पीसीआर टीम से मदद मांगी. पुलिस ने तुरंत पहल की और बस को लेकर महिला को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास शुरू किया गया. रात होने की वजह से दो-तीन अस्पतालों में डॉक्टर नहीं मिले. ऐसे में पुलिस टीम में शामिल ओमप्रकाश व अन्य बस सहित महिला को लेकर बाईपास रोड में संचालित आर्यन हॉस्पीटल पहुंचे और डॉक्टर प्रवीण कुमार से संपर्क किया.

बस में कराया गया सुरक्षित प्रसव

डॉ़ प्रवीण अपने मेडिकल स्टाफ के साथ तुरंत सड़क किनारे खड़ी बस में पहुंचे. महिला की स्थिति देख उसे स्लीपर कोच से उतारकर अस्पताल ले जाना संभव नहीं लगा. इस स्थिति में मेडिकल टीम को बस में ही डिलीवरी कराने का इंतजाम देकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. महिला ने रात करीब 2:40 बजे स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.

बच्ची की जन्म के बाद खुशी से झूम उठे यात्री

पूरे मामले में पुलिस व डॉक्टर के साथ बस में बैठे यात्रियों की भूमिका भी मानवता का अलग संदेश देती दिखी. जब तक महिला का सुरक्षित प्रसव नहीं हुआ सभी यात्री बारिश के बीच इंतजार करते रहे. बस में महिला को नॉर्मल डिलीवरी के बाद जैसे ही स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ सभी यात्री खुशी से झूम उठे. बाद में जच्चा-बच्चा को अपनी निगरारी में डॉ़ प्रवीण ने अस्पताल में भर्ती कराया. यहां सोमवार को उचित इलाज व परामर्श के बाद महिला को छुट्टी दे दी गयी.

राधा की पहले से है एक पुत्री

राधा की मां मीना देवी ने प्रभात खबर को बताया कि डिलीवरी का डेट दो अगस्त दिया गया था. मुझे भी पथरी का ऑपरेशन करवाना था. ऐसे में सोचा कि बेटी को साथ ले आएंगे तो उसका भी यहां ठीक से देखरेख हो जाएगा, पर रांची आने के क्रम में प्रसव पीड़ा के बाद पुलिस व डॉ प्रवीण ने पूरी मदद की. मेरी बेटी का बस में सुरक्षित प्रसव कराया. मीना ने बताया कि राधा का पति मुंबई में मजदूरी का काम करता है. राधा को पहले से एक पुत्री है.

इसे भी पढ़ें

JPSC Success Story: घर में न शौचालय, न पानी… मां ने सब्जी बेचकर पढ़ाया, पहले ही प्रयास में बेटी को मिली बड़ी सफलता

ACB Raid: गिरिडीह में एसीबी की रेड, सरकारी क्लर्क के घर पड़ा छापा

Ration Card Cancelled: 23 हजार से अधिक राशन कार्ड रद्द, अब अपात्र लाभुकों पर होगी कार्रवाई

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel