24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेरणा शाखा की गौसेवा: करुणा का जीवंत उदाहरण

मंच की सदस्यों ने मिल कर गौ माताओं के लिए हरा चारा, शुद्ध जल एवं मीठे तरबूज़ की व्यवस्था की

झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा द्वारा यदुटांड़ स्थित कोडरमा गौशाला परिसर में सत्र की दूसरी गौसेवा गतिविधि का आयोजन किया. इस आयोजन में मंच की सदस्यों ने मिल कर गौ माताओं के लिए हरा चारा, शुद्ध जल एवं मीठे तरबूज़ की व्यवस्था की. कहा गया कि हर मां की तरह गौमाता की सेवा करना हमारी संस्कृति और संस्कारों का अभिन्न हिस्सा है. भारतीय परंपरा में गौसेवा को पुण्य का कार्य माना गया है और प्रेरणा शाखा की सदस्यों ने यह सिद्ध कर दिया कि सेवा ही सच्चा धर्म है. आयोजन के दौरान सदस्यों ने अपने हाथों से चारा और तरबूज़ काट कर गौमाताओं को अर्पित किया. मौके पर शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा, सचिव आकृति चौधरी, शालू चौधरी, सहायक मंत्री श्रेया केडिया, सदस्य श्वेता गुटगुटिया, सुनीता गुटगुटिया, दीपा गुप्ता आदि मौजूद थे.

राशि प्राप्त करने वाले लाभुक शीघ्र शुरू करें निर्माण कार्य: बीडीओ

मरकच्चो . बीडीओ हुलास महतो ने मरकच्चो दक्षिणी पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान मनरेगा अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप, आम बागवानी के साथ-साथ 15वें वित्त व मनरेगा अभिलेखों की भी जांच की. बीडीओ ने पंचायत सेवक, रोजगार सेवक को गुणवत्ता पूर्ण कार्य के साथ कार्यों में तेज़ी लाने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की भी जांच की गयी, जिसमें पाया गया कि कुछ लाभुकों को आवास की राशि प्राप्त किये हुए 60 दिनों से अधिक का समय हो गया है, परंतु उन्होंने अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है. उक्त लाभुकों को बीडीओ द्वारा नोटिस देकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel