24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण की रक्षा हम सभी का नैतिक दायित्व : डीएफओ

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया में बुधवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया.

30कोडपी1माैके पर मुख्य अतिथि डीएफओ व अन्य. प्रतिनिधि कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया में बुधवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएफओ सौमित्र शुक्ला उपस्थित थे. विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएफओ सौमित्र शुक्ला व प्राचार्य श्री सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि वन महोत्सव न केवल पर्यावरण संरक्षण की भावना को सशक्त करता है, बल्कि विद्यार्थियों एवं समाज में प्रकृति के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करता है. उन्होंने कहा कि वृक्ष धरा की शान हैं. मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि डीएवी कोडरमा शिक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय गतिविधियों में भी जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा पौधारोपण और पर्यावरण पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. नायशा एंड ग्रुप ने स्वागत गीत व ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’ थीम पर गीत प्रस्तुत किया. आभ्या श्री एंड ग्रुप ने ‘काले-काले बदरा’ गीत पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया. कुमुद और अनिक ने ‘पेड़-पौधे लगाने चलो’ पर मनमोहक प्रस्तुति दी. वैष्णवी और संस्कृति ने ‘पेड़ बचाओ, धरा बचाओ’ पर लघु नाटक प्रस्तुत किया. उर्वशी एंड ग्रुप ने बांग्ला लोकनृत्य ‘पलाश फूले’ के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया. अनाया, तहरीन, आशी पटेल, साक्षी पासवान, आदि श्री, वैभव और सनाया आदि बच्चों ने ””””””””””””””””जंग छिड़ी है आज यहां, हम कर रहे हैं ऐलान”””””””””””””””” थीम पर प्रस्तुति देकर वन्य जीवों की सुरक्षा का संदेश दिया. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, प्राचार्य, एनसीसी कैडेट्स एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. संचालन उजेषा मंडल और श्रेयषी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel