जयनगर. प्रखंड के गोपालडीह-सांथ पीसीसी सड़क से ककरचोली नदी तक सड़क की बदहाली से राहगीर परेशान हैं. झारखंड बने 25 वर्ष होने के बाद भी सड़क का पीसीसी व कालीकरण नहीं हो पाया. आज भी सड़क कीचड़युक्त है. बरसात के दिनों में लोगों का गांव से बाहर निकलना दूभर हो जाता है. स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है. ग्रामीणों के अनुसार आये दिन बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं. सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है. उपमुखिया हासिम खान ने बताया कि अब तक कितने सांसद व विधायक बदले, लेकिन गांव की सड़क नहीं बन पायी. बरसात के मौसम में ककरचोली के ग्रामीणों को कृषि विज्ञान केंद्र, प्रखंड मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने में परेशानी होती है. स्थानीय डॉक्टर अर्जुन चंद्र यादव, राजेश पासवान, श्याम सुंदर साव, महेंद्र पासवान, विजय राणा, संजय यादव, सुनील पासवान, नारायण साव, सुरेंद्र साव, रामप्रसाद यादव आदि ने जिला प्रशासन व सांसद विधायक से सडक का पीसीसी अथवा कालीकरण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है