21कोडपी19
प्रतिनिधि
कोडरमा बाजार. प्रखंड के चेचई स्थित बैंक ऑफ इंडिया के उपक्रम आरसेटी में पूर्व प्रशिक्षुओं का मिलन समारोह का आयोजन एलडीएम विमलकांत झा की अध्यक्षता में किया गया. समारोह के दौरान पूर्व प्रशिक्षुओं ने वर्तमान समय मे विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं के साथ अपने अनुभवों को साझा किया. साथ ही प्रशिक्षण से होने वाले लाभ का जिक्र करते हुए पूरी गम्भीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी. एलडीएम श्री झा ने कहा कि इस मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य वर्तमान और पूर्व के प्रशिक्षुओं को एक मंच पर लाना और एक दूसरे के बीच अनुभवों को साझा करना है, इससे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को जीवन में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलेगी. आरसेटी निदेशक शिशिर चौरिया ने कहा कि आरसेटी अपने स्थापना काल से ही महिलाओं और पुरुषों व युवक युवतियों को विभिन्न ट्रेडो में निःशुल्क प्रशिक्षण देने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य कर रहा है. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर हजारों लोग स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. मौके पर संकाय सदस्य पवन कुमार शर्मा, उज्ज्वल तिवारी, मंजीत यादव, रीना कुमारी, ऋषि कुमार, पिंकी देवी, रामप्रवेश पासवान, सोनू दास, विजय कुमार, रेणु देवी ,अंजू देवी, शशि कुमार, कौशल्या देवी, सुनिधि कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है