24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोटरी क्लब यूथ विंग का सावन मेला तीन को

रोटरी क्लब कोडरमा यूथ विंग द्वारा तीन अगस्त को शिव वाटिका में विशाल मेगा फैट सावन मेला का आयोजन किया जायेगा

23कोडपी18 मौके पर यूथ क्लब के लोग. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब कोडरमा यूथ विंग द्वारा तीन अगस्त को शिव वाटिका में विशाल मेगा फैट सावन मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला में भारतीय संस्कृति, गृह उद्योग, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के सामानों के आकर्षक स्टॉल लगाये जायेंगे. रोटरी यूथ विंग के सदस्यों ने बताया कि सुबह 11 से रात्रि 10 बजे तक यह विशाल मेगा फैट सावन मेला का आयोजन होगा. मेला में छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों बालिकाएं महिलाओं के लिए सामान मिलेंगे. कई प्रकार के गेम्स और मनोरंजन के साधन होंगे, लक्की लोगों को ड्रॉ के द्वारा उपहार भी दिये जायेंगे. कपड़ा, खिलौना, राखी, कैंडल्स, बेकरी, म्यूजिक संगीत, कॉस्मेटिक सामान आधुनिक साड़ी एवं खादी के कपड़े के विभिन्न स्टाल एवं खाने पीने के लजीज व्यंजन के स्टॉल लगाये जायेंगे. स्थानीय लोगों के अलावा बाहर के शहर के लोगों के द्वारा भी स्टॉल लगाए जा रहे हैं. पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी रोटेरियन नवीन जैन ने बताया कि इस सावन मेला में मुख्य रूप से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए गृह उद्योग और भारतीय संस्कृति की छाप नजर आयेगी. आयोजन को सफल बनाने में प्रतीक जैन, गौरांग पुजारा, शैलेश दारूका, आशीष छाबड़ा, राहुल मोदी, मनीष पेड़ीवाल, मनीष गंगवाल, मनीष अग्रवाल, ईशान सेठी, विपुल बगड़िया, आशीष खेतान, सन्नी कुमार, निधि पेड़ीवाल आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel