23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिववाटिका में रोटरी क्लब का 67वां स्थापना समारोह का आयोजन

रोटरी क्लब कोडरमा का 67वां पद स्थापना समारोह शिव वाटिका में धूमधाम से मनाया गया

झुमरीतिलैया : रोटरी क्लब कोडरमा का 67वां पद स्थापना समारोह शिव वाटिका में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सत्र 2025- 26 के अध्यक्ष संतोष सिन्हा एवं सचिव संदीप सिन्हा ने विधिवत रूप से रोटरी का चार्टर लेकर कॉलर पहनकर अपना पदभार लिया. सत्र 2024 -25 के अध्यक्ष अमित कुमार ने अपना कार्यभार संतोष कुमार सिन्हा व सेक्रेट्री प्रवीण मोदी ने अपना दायित्व सचिव संदीप सिन्हा सौंपा. संचालन रोटेरियन अजय अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट अनु नारंग धनबाद, विशिष्ट अतिथि कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव थी. कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. सत्र 24- 25 अध्यक्ष अमित कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी प्रथम महिला शिल्पी गुप्ता ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनु नारंग जी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. 25-26 के अध्यक्ष संतोष सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी प्रथम महिला रूपा रानी ने विधायक डॉ नीरा यादव को पुष्प गुच्छ भेंट किया. 24 -25 सत्र की असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के परियोजना निदेशक पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर नवीन जैन थे. जिन्होंने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की. पद स्थापना समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित नवादा से आए असिस्टेंट गवर्नर नवीन सिन्हा, हजारीबाग जागृति क्लब के अध्यक्ष सचिव डोमचांच सैटेलाइट रोटरी क्लब अध्यक्ष सचिव को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. सचिव प्रवीण मोदी ने सत्र 24-25 के 1 वर्ष में किए जाने वाले सभी सामाजिक सेवा कार्यों को बताया. 24-25 के अध्यक्ष अमित कुमार ने अपने स्वागत भाषण के द्वारा पूरे वर्ष में सेवा के क्षेत्र में अच्छे कार्य किए जाने वाले रोटेरियन के नाम की घोषणा की गई. मुख्य अतिथि अनु नारंग, विशिष्ट अतिथि विधायक नीरा यादव को अमित कुमार के द्वारा सभी को अवार्ड दिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि अनु नारंग ने सत्र 25-26 के अध्यक्ष और सचिव को मंच पर उनका पदभार ग्रहण और शपथ दिलाया. अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने नए सत्र 25-26 का स्वागत भाषण देते हुए कहा की रोटरी इस वर्ष सेवा के सभी क्षेत्र शिक्षा स्वास्थ्य खेल छात्रवृत्ति पर्यावरण के क्षेत्र में बृहद रूप में कार्य करेगी. उन्होंने अपने टीम डायरेक्टर की घोषणा की. सभी को रोटरी का पिन पहनाया गया और इस वर्ष समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. यूथ विंग रोटरी के सदस्य शैलेश दारूका ने मुख्य अतिथि अनु नारंग का परिचय दिया. पूर्व अध्यक्ष रितु सेठ ने विशिष्ट अतिथि डॉ नीरा यादव का परिचय दिया. मुख्य अतिथि अनु नारंग धनबाद ने अपने संबोधन में कहा की अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना ही रोटरी क्लब की पूंजी है, समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा जरूरतमंद व्यक्ति को लाभ मिले तभी मानवता की सेवा का सच्चा कार्य होता है. कार्यों की क्वांटिटी पर नहीं क्वालिटी पर हमें जाना चाहिए तभी रोटरी क्लब की सार्थकता है सेवा और समर्पण है. उन्होंने रोटरी कोडरमा के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि अमित कुमार के नेतृत्व में पिछले सत्र में बहुत अच्छे कार्य हुए वर्तमान अध्यक्ष को भी ऐतिहासिक रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में काम करना है और रोटरी के गर्व को आगे बढ़ाना है. नए सत्र के सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर सदस्यों को उन्होंने बधाई दी. विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ. नीरा यादव ने रोटरी के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि आज के कार्यक्रम में आने पर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मान रही हूं. रोटरी क्लब के कार्यों में भारतीय संस्कृति और तन मन धन से निस्वार्थ सेवा नजर आती है. इस दौरान रोटरी का नया सदस्य बनने पर सेक्रेड हार्ट स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार एवं व्यवसाय नरेंद्र सिंह को सर्टिफिकेट व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन महेश दारूका ने इस एजेंडा को मूर्त रूप दिया तथा रोटरी आर्मी के सदस्यों ने 24- 25 सत्र के अध्यक्ष अमित कुमार एवं सचिव प्रवीण मोदी को उनके सत्र में ऐतिहासिक कार्य के लिए शॉल ओढ़कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इनर व्हील की अध्यक्ष ज्योति झा, सचिव आरती आर्य को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया. मौके पर अग्रवाल समाज के श्याम सुंदर सिंघानिया, समाजसेवी दीपक बसंत, जैन समाज के उपमंत्री राज छाबड़ा, ग्रिजली स्कूल के डायरेक्टर अविनाश सेठ, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप हिसारिया, कबड्डी एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र सिंह, केएसएच यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष विशाल सिंह, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरुण ओझा, चाइल्ड प्रोगेसिव स्कूल के डायरेक्टर तौफीक, विवेकानंद स्कूल के डायरेक्टर अनिल कुमार, विवेक कुमार, ग्रिजली विद्यालय के कोऑर्डिनेटर प्रकाश गुप्ता, डॉ उपेंद्र भदानी, अधिवक्ता अभय कुमार, विनय कुमार बेलू, पतंजलि से प्रदीप सुमन, राजकुमार यादव, दिनेश सिंह, सुधीर कुमार, अजीत वर्णवाल, रोटरी क्लब कोडरमा के पूर्व अध्यक्ष जय कुमार गंगवाल, सुरेश जैन, कैलाश चौधरी, सुनीता पांडेय, सुशील छाबड़ा, कमल सेठी, सुरेश शेट्टी, दीपक छाबड़ा आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन नवीन जैन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel