झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, आरक्षी दिलीप कुमार सिंह, अशोक कुमार गुप्ता व बल सदस्यों ने गश्ती के दौरान में अंग्रेजी शराब जब्त की है. गश्ती के क्रम में कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर स्थित न्यू एफओबी के नीचे एक सफेद रंग का प्लास्टिक का बोरा संदिग्ध अवस्था में पाया. बोरा खोल कर देखा गया, तो उसमें 10 राॅयल स्टैग मिला, जिसमें प्रत्येक की क्षमता 375 मिलीलीटर थी, जिसकी कीमत 370 रुपये थी. कुल बरामद शराब की कीमत 3700 रुपये है. बरामद शराब की जब्ती सूची बना कर उसे उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.
चाेरी की नीयत से घर में घुसे दो और आरोपी गिरफ्तार
मरकच्चो. पुलिस ने सोमवार को चोरी के आरोप में तीन प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें धनबाद जिला के टुंडी निवासी उमेश मरांडी, बरवा अड्डा निवासी संजय किस्कू तथा टुंडी निवासी रंजीत बेसरा के नाम शामिल हैं. बताया गया कि उक्त तीनों आरोपी थाना क्षेत्र के महुगाई पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव के एक घर में शनिवार की रात चोरी करने के उद्देश्य से घुसे थे. इसी दौरान शौच के लिए निकले घर के लोगों ने उन्हें देख लिया और शोर मचाया. शोर सुन ग्रामीण जुट गये, उन्होंने उमेश मरांडी नामक एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दो लोग भागने में सफल रहे. पकड़े गये युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर संजय किस्कू और रंजीत बेसरा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है