23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री श्याम सेवा मंडल ने की कांवरियों की सेवा

सुल्तानगंज‑देवघर कांवर पथ पर स्थित सुईया पहाड़ पर श्री श्याम सेवा मंडल झुमरी तिलैया द्वारा 20 जुलाई को कांवरियों की सेवा किया गया.

झुमरीतिलैया. सुल्तानगंज‑देवघर कांवर पथ पर स्थित सुईया पहाड़ पर श्री श्याम सेवा मंडल झुमरी तिलैया द्वारा 20 जुलाई को कांवरियों की सेवा किया गया. मंडल के सदस्यों ने तन, मन और धन से जो सेवा भाव प्रस्तुत किया, उसने हर एक कांवरिया का मन छू लिया. सेवा कार्यक्रम हेतु दस दिन पूर्व ही तिथि तय कर मंडल के सभी सदस्यों ने श्रद्धा से सहयोग राशि एकत्रित की. इसके माध्यम से 5100 पैकेट रियल फ्रूट जूस, 3100 बोतल पानी, और 101 किलो पेठा का श्रद्धा पूर्वक वितरण किया गया. जब कोई थक कर बैठ गया तो श्याम प्रेमियों ने उनके पैर व हाथ दबाकर फिर से आगे बढ़ने का उत्साह दिया. इस पावन सेवा में जोशी कुमार (अध्यक्ष), रणधीर कपसीमे, पप्पू भगत, वीर गुप्ता, रितेश सिन्हा, दीपक चंद्रवंशी, नितेश सेठ, बबलू सिंह, पंकज तरवे, श्रवण कुमार, धीरज पांडेय, राजेश कुमार, गुड्डू अग्रवाल, विवेक सिंह, नवीन सोनी, संजय मेहता, विक्की शर्मा, राजा साव, मुकेश मोदी, आदित्य शर्मा, रमेश कुमार, राजू साव, विक्रम सिंह, अरुण गुप्ता, नरेश भगत, अभय सोनी, शिवम गुप्ता, ललन सिंह, सूरज सोनी, विनय चौरसिया, प्रेम कुमार, निखिल शर्मा, टिंकू साव, नवीन शर्मा, नीलेश अग्रवाल, मनीष जायसवाल, विजय मंडल, मोहन दास, संजय साव, राहुल गुप्ता, धनंजय कुमार, शैलेश गुप्ता आदि लगे है. मंडल के अध्यक्ष जोशी कुमार ने बताया कि रणधीर कपसीमे एवं दीपक चंद्रवंशी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा से निभाया. सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल के भजन प्रवाहक धीरज पांडेय का विशेष सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel