4कोडपी11 आम बागवानी. 4कोडपी12 मुरलीधर यादव. ————————– विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष जयनगर के हिरोडीह निवासी मुरली के परिश्रम से टांड में आई हरियाली ————————- राजेश सिंह, जयनगर. जहां एक ओर पूरा देश प्रदूषण की मार से परेशान है, जंगलों की कटाई के कारण पर्यावरण में खतरा मंडरा रहा है, मानसून पिछड़ जा रहा है. जलवायु परिवर्तन और वातावरण प्रदूषित हो रहा है. इस विषम परिस्थिति में रेभनाडीह के युवा व्यवसायी मुरलीधर यादव ने एक ऐसा कदम उठाया है जो व्यवसाय के साथ साथ पर्यावरण को भी सुरक्षा देगा. हिरोडीह मुरली वस्त्रालय के संचालक मुरली ने मौजा सिमराटांड स्थित अपनी साढे पांच एकड़ टांड वाली जमीन पर 2023-24 में मनरेगा के तहत बागवानी को लेकर 500 आम का पौधा लगाया. जबकि भूखंड के किनारे में सागवान व महुगुनी का पौधा लगा रखा है, जो प्रदूषण नियंत्रण में आगे चलकर कारगर साबित होगा. बगीचा की प्रगति को लेकर इस वर्ष उन्होंने 125 लीची का पौधा लगाया है. फिलहाल मुरली का बगीचा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. वहीं सिमराटांड में हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है. यहां लगाये गए पौधे लगभग तीन वर्ष में पूरी तरह तैयार हो जाएंगे और जहां एक ओर फलों का व्यवसाय होगा वहीं प्रदूषण नियंत्रण में ये पौधे मिल का पत्थर साबित होंगे. व्यवसाय व पर्यावरण सुरक्षा दोनों होगा : मुरली बगीचा के संबंध में बातचीत के क्रम में मुरली ने बताया कि उसका यह भूखंड बेकार पड़ा था. इसमें कोई खेती नहीं होती थी तब उसने सोचा की क्यों नहीं इस जमीन का इस्तेमाल किया जाये और मनरेगा के तहत आम का बगीचा लगाया जाये, ताकि फल के साथ पर्यावरण की भी सुरक्षा हो सके. उसने पहल की जिसमें बीडीओ गौतम कुमार व रोजगार सेवक का भी सहयेाग मिला. पहले पटवन में यहां परेशानी होती थी, मगर अब कूप भी है और डीप बोरिंग भी है. पटवन की समस्या नहीं रही. उसने बताया कि जंगली सुअर व हाथियों की चिंता लगी रहती है, इसे लेकर बगीचा में रात्रि प्रहरी तैनात कर रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है