विद्यार्थियों ने टैगोर के जीवन और उनके योगदान को किया याद
कोडरमा. सतपुलिया, गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. विद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने टैगोर के जीवन और उनके योगदान को याद किया. मौके पर छात्रा नैवेद्यी झा ने टैगोर के जीवन पर एक प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें उनकी साहित्यिक उपलब्धियों, रचनाओं और समाज सुधार के कार्यों पर प्रकाश डाला गया. छात्रा महिमा महतो ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से विद्यार्थियों की जिज्ञासा को नयी दिशा दी. छात्र दक्ष जैन ने टैगोर के आदर्शों को सभी के सामने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से टैगोर के आदर्शों को दर्शाया गया. अनय, प्रफुल, रिशिका और हिमांक ने गुरुदेव टैगोर के जीवन और विचारों को मंच पर जीवंत कर दिया. प्राचार्या निरजा ने कहा कि रवींद्र नाथ टैगोर न केवल एक महान साहित्यकार थे, बल्कि वे समाज सुधारक और शिक्षाविद भी थे. संचालन छात्रा आशी अग्रवाल ने किया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक साकेंदर, सीसीए संयोजिका अर्चना एवं बच्चों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका चैताली घोष और आर्ट शिक्षक मुकेश कुशवाहा का विशेष योगदान रहा. मौके पर संयोजक साकेंदर, संयोजिका अर्चना, प्रशासक प्रतीक, शिक्षिका रश्मि, सोनी, रतन, काशी, दीपक, प्रदीप, चंदन, सुरज, मुकेश साव, विकास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी