कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडरवा में शुक्रवार रात एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ़ शुरूआत में यह बात सामने आयी कि युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है़ हालांकि, मृतका की मां ने बेटी की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है़ मृतका की पहचान 18 वर्षीय मासूम परवीन के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि शुक्रवार शाम मासूम परवीन अपने घर में अकेले थी़ उसकी मां और छोटा भाई किसी काम से बाहर गये थे़ वापस लौटने पर युवती को कमरे में फंदे से लटका पाया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका की मां ने हत्या का मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है़ इसमें चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है़ मामले की जांच की जा रही है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है़ इधर, बताया जाता है कि मासूम परवीन की इसी वर्ष जून में शादी होनी थी. घटना को लेकर मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि जिस स्थान पर मासूम का शव लटका मिला, वहां वह खुद से नहीं पहुंच सकती थी़ उसने अपनी चाचा, चाची और चचेरे भाई पर बहन की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया़ आरोप है कि भूमि विवाद को लेकर बीते कई माह से चाचा-चाची द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है