झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गुमो में एक 16 साल के किशोर जितेंद्र वर्मा (पिता-कुंदन वर्मा) ने मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह सीएच प्लस टू हाई स्कूल, झुमरीतिलैया में 11वीं कक्षा का छात्र था. मृतक के पिता पेशे से पलंबर हैं. उन्होंने कहा कि सुबह करीब सात बजे वह काम पर निकल गये. उस समय पुत्र कमरे में सोया हुआ था. मां छत पर खाना बना रही थी, जबकि उनके दो अन्य पुत्र घर के बाहर खेल रहे थे. जितेंद्र की मां जब कमरे में उसे उठाने गयी, तो देखा उसका शव फंदे से झूल रहा था. सूचना मिलते ही वह घर पहुंचे और आसपड़ोस के लोगों के सहयोग से उसे फंदे से नीचे उतारा और सदर अस्पताल, कोडरमा ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. परिवार में मातम का माहौल है. ज्ञात हो कि 10 दिन पूर्व भी इसी मुहल्ले में एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है