जयनगर. प्रखंड के करियांवा पंचायत अंतर्गत ग्राम घंघरी की मुख्य सड़क पिछले कई सालों से बदहाल है. इस सड़क पर सांसद, विधायक, जिला प्रशासन, पंचायत जनप्रतिनिधि, डीवीसी प्रबंधन किसी का ध्यान नहीं है. ऐश पाउंड से घंघरी छठ तालाब होते हुए गांव से अन्य गांवों को जोड़नेवाली यह सड़क पूरी तरह से कीचड़ और गढ्ढों में तब्दील हो गयी है. कीचड़ और फिसलन के कारण पैदल व दोपहिया वाहन सवार अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. इधर, कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर चलना और गांव घर जाना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और डीवीसी प्रबंधन से सड़क की पीसीसी करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है