24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक पर हाथियों के होने की सूचना पर ट्रेनों की रफ्तार घटी

धनबाद रेल मंडल के कोडरमा-हजारीबाग रोड रेलखंड के अंतर्गत कंद्रपडीह के हीरोडीह के पास रेल ट्रैक पर बुधवार की रात हाथियों के झुंड के आने की सूचना के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया.

कोडरमा. धनबाद रेल मंडल के कोडरमा-हजारीबाग रोड रेलखंड के अंतर्गत कंद्रपडीह के हीरोडीह के पास रेल ट्रैक पर बुधवार की रात हाथियों के झुंड के आने की सूचना के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया. हाथियों के ट्रैक पर आने की सूचना जैसे ही धनबाद रेल मंडल के कंट्रोल को दी गयी गुरुवार की सुबह आठ बजे तक अप और डाउन लाइन में राजधानी एक्सप्रेस सहित कई मेल और पैसेंजर ट्रेनों के पहिए 30 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से आगे बढ़े. घटना की सूचना के बाद रेलवे ने जहां पूरी रात सतर्कता बरती. वहीं वन विभाग के अधिकारी और कर्मी भी सचेत रहे, ताकि रेल ट्रैक पर हाथियों का झुंड नहीं पहुंच सके.

हाई स्पीड ट्रेन के लिए हो रही घेराबंदी से परेशान हैं ग्रामीण : विधायक

जयनगर. धनबाद-गया रेलखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों तथा आसपास के गांव की समस्याओं को लेकर गुरुवार को धनबाद रेल मंडल के डीआरएम से विधायक अमित कुमार यादव ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. मौके पर विधायक ने कहा कि वाराणसी से कोलकाता तक हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए रेलवे घेराबंदी कर रहा है. इस वजह से मस्केडीह, रेभनाडीह, गोहाल आदि कई गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इन सब जगहों पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने की मांग काफी पहले से की जा रही है. यदुडीह चारों ओर से घिर गया है, लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. ठीक उसी तरह बड़ानों के समीप स्थित बांका गांव तीन तरफ से बराकर नदी से घिरा हुआ है. वहीं एक तरफ रेलवे से घिर गया है. विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि डीआरएम ने सभी मांगों की फाइल दिल्ली भेजने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel