4कोडपी19 नगर भ्रमण में शामिल झांकी. 4कोडपी 20 नगर भ्रमण में शामिल श्रद्धालू. प्रतिनिधि सतगावां. प्रखंड के राउतडीह गांव स्थित मंदिर में श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार सह हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भारी भीड़ उमड़ी. बुधवार को गया से लाये गये देवी-देवताओं की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया. यज्ञ के छठे दिन यज्ञशाला की श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की, पूरे गांव में अनुरागियों ने विभिन्न देवी-देवताओं की सुसज्जित मूर्तियों को देव दर्शन हेतु लेकर गली मोहल्ले में घुमाया. भजन गायन एवं ईश्वर के जयकारे से वातावरण भक्तिमय रहा. वैदिक मंत्रोच्चारण,धूप दीप से सजे पालकी पर ईश्वर की प्रतिमा को रखा गया था. देव दर्शन में गांव, बाजार के नागरिक भक्ति से अनुराग रखने वाले महात्मा व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. यज्ञाचार्य विमलेश पाण्डेय ने बताया कि जहां यज्ञ कार्य होता है वह स्थान दैवीय कृपा से युक्त स्थान बन जाता है. राउतडीह में छह दिन से यज्ञ स्थल से उठने वाली धूप दीप नैवेद्य युक्त हवाओं ने वातावरण की परिशुद्धि कर दी है. बताया कि शिव परिवार में भगवान भोलेनाथ, गणेश, सरस्वती, लक्ष्मी, शिव, हनुमान, कार्तिक की मूर्तियां मंदिर में स्थापित की जानी है. अन्न फूल माला से मूर्तियों को आच्छादित कर पंचामृत स्नान कराया गया. फल फूल वस्त्र से प्रतिमा का परिच्छादन किया गया।श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर यज्ञशाला पर बुधवार सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अयोध्या के संत ने बताया कि यज्ञशाला की परिक्रमा से मनोवांछित मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. राउतडीह के ग्रामीण यज्ञ कार्य में अपना सर्वस्व लगाकर श्रद्धालुओं के प्रति समर्पण दिखाया है. नगर भ्रमण में रामवचन यादव, प्रदीप कुमार यादव,भोला कुमार, दिनेश अग्रवाल, सुरेंद्र राम, दीपक कुमार यादव, अजय कुमार, सुजीत कुमार, विकास कुमार यादव, राजेश प्रसाद यादव, रितेश कुमार वैश्यकियार,बालगोविन्द प्रसाद यादव, राजेश वर्णवाल, दीपक गोस्वामी, नरेश प्रसाद यादव, प्रिंस कुमार, रामविलास यादव, राहुल कुमार सिंह, रामबालक प्रसाद यादव, अरुण प्रसाद यादव, राजकुमार प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है