24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतगवां में चिकेन की तीन दुकानों व होटल में चोरी

थाना क्षेत्र के बासोडीह बाजार स्थित तीन चिकेन की दुकानों और एक होटल में मंगलवार की रात लगभग तीन बजे चोरी हो गयी.

प्रतिनिधि सतगावां . थाना क्षेत्र के बासोडीह बाजार स्थित तीन चिकेन की दुकानों और एक होटल में मंगलवार की रात लगभग तीन बजे चोरी हो गयी. चोरों ने तीनों दुकानों के दरवाजा तोड़कर हज़ारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गये. सुबह करीब पांच बजे स्थानीय लोगों ने दुकानों के दरवाजा टूटे हुए देखा और तुरंत इसकी सूचना संबंधित दुकानदारों को दी. जब दुकानदार मौके पर पहुंचे और दुकानों की स्थिति देखी तो उनके होश उड़ गए. तीन दुकानों के गल्ले से पैसे गायब थे और नकदी लूट ली गई, और एक दुकान में सिर्फ नुकसान पहुंचाया है. जानकारी के अनुसार रवि चिकेन शॉप की दुकान से करीब 15 हज़ार रुपये और 20 देशी मुर्गा को मार दिया जिससे मेरा 8 हज़ार रुपये का नुकसान पहुंचा दिया है, दूसरे सुल्तान चिकेन की दुकान से लगभग 500 रुपये,तराजू व दाबिल और और तीसरे चिकेन दुकान को चोरों ने दरवाजा तोड़ दिया. वहीं होटल से लगभग 400 से 500 रुपये नकद चोरी हुए हैं. वहीं दूसरी ओर बासोडीह स्थित सार्वजनिक शौचालय में भी अज्ञात चोरों ने समरसेबूल मोटर चुराने का प्रयास किया लेकिन मोटर चुराने में असफल रहे, दुकानदारों ने चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. वहीं इस मामले को लेकर समलडीह निवासी रवि चिकेन शॉप के मालिक रवि चौधरी ने थाना में एक लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel