जयनगर. प्रखंड के ग्राम पंचायत तेतरौन में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय एक स्थान पर ही है. विडंबना यह है कि इन स्थानों तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है. बच्चों समेत सरकारी कर्मचारियों को स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन पहुंचने में परेशानी होती है. सड़क के अभाव में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में समुचित उपस्थिति नहीं हो पाती है. ग्रामीणों के अनुसार यहां सड़क के लिए जमीन नहीं है. यह एक गंभीर समस्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है