24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में दो घायल

थाना क्षेत्र के पांडू में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान जयनगर रविदास मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार दास (पिता सुरेश दास) व 45 वर्षीय रामू कुमार दास (पिता स्व. मुनालाला दास) के रूप में हुई है.

जयनगर. थाना क्षेत्र के पांडू में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान जयनगर रविदास मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार दास (पिता सुरेश दास) व 45 वर्षीय रामू कुमार दास (पिता स्व. मुनालाला दास) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पूरा परिवार कटिया गांव में तिलक कार्यक्रम में गया था. लौटने के दौरान परिवार के कुछ लोग बड़ी गाड़ी से घर आ गये. वहीं कुछ लोग बाइक से घर आ रहे थे. इसी दौरान पांडु के समीप बाइक (जेएच02बी जे-7959) पर सवार दो लोग अनियंत्रित होकर खेत में गिर कर घायल हो गये. पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा.

लोहा चोरी करते टेंपो चालक पकड़ाया

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के विश्रामबाग रोड में शनिवार दोपहर में शरद भदानी के बगीचा परिसर से लोहा चोरी कर ले जा रहे एक टेंपो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. चालक बगीचा परिसर स्थित जर्जर मकान के अंदर से छह पीस लोहे का ऐंगल टेंपो में लोड कर जा रहा था. इसी दौरान आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी. पूछताछ के दौरान टेंपो चालक ने अपना नाम आकाश कुमार (पिता सुधीर सिंह) बताया. वह असनाबाद निवासी है. टेंपो चालक ने बताया कि उसको किसी ने कॉल कर के कहा कि उक्त स्थल पर जाकर वहां रखे लोहे को ले आओ़ आरोपी की बात लोगों को अटपटी लगी. ऐसे में तिलैया थाना के पैंथर जवानों को बुला कर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार इसी जगह के बगल से तीन दिन पहले मोटर पंप की चोरी हुई थी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel