जयनगर. केटीपीएस परिसर में सीएसआर के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायतों के लिए सहकारी समिति गठन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर केटीपीएस के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि सहकारी समितियों में महिलाओं की अहम भागीदारी होती है. इससे जुड़कर महिलाएं सशक्त हो सकती हैं. एक बेहतर और अधिक आत्मनिर्भर समुदाय बनाने के उद्देश्य से सहकारी समितियों के निर्माण के लिए ज्ञान और उपकरणों के साथ ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए इस संगोष्ठी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर कोडरमा सहकारी विस्तार अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव व चंदवारा के सहकारी विस्तार अधिकारी अमित रंजन ने चुनाव की प्रक्रिया व समिति गठन, स्वयं सहायता समूहों की भूमिका, वार्षिक आम बैठक के संचालन तथा सहकारी समितियों के लिए उपयुक्त व्यवसाय और कार्य मॉडल के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर एपी लाल, गंगा सागर सिंह, निशांत केरकेट्टा, कौशिक रॉय, आशिम अमिताभ परिदा, दीपांती जायसवाल, कुलदीप राम, नवीन कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
सेक्रेड में प्रबंधन समिति व अभिभावक संघ कई मुद्दाें पर चर्चा की
झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक हुई. इस दौरान नये सत्र की शुरुआत होने, एनटीए द्वारा आयोजित जेइइ की परीक्षा में छात्रों की सफलता पर हर्ष, 15 अप्रैल से डिजिटल लिटरेसी क्लास शुरू करने, आवश्यकता अनुसार नये शिक्षकों की बहाली करने, शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से इंटर कॉमर्स का क्लास प्रारंभ करने सहित अन्य बातों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के बाद दोनों समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया. इस अवसर पर एसएमसी की अध्यक्ष मौसमी विश्वास, प्रमोद कुमार, प्राचार्य सह सचिव प्रमोद कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है