महिला जनप्रतिनिधियों को सशक्त करना सामाजिक प्रगति का आधार है : रामधन —————— 21कोडपी13 दीप प्रज्जवलित करते अतिथि. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. सशक्त पंचायत नेत्री अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिप अध्यक्ष रामधन यादव की अध्यक्षता में किया गया. कार्यशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिला जनप्रतिनिधि मुखिया ,पंसस, वार्ड सदस्य आदि शामिल हुए. जिप अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि महिला जनप्रतिनिधियों को सशक्त करना सामाजिक प्रगति का आधार है. इन प्रशिक्षणों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व और अधिक प्रभावी और जागरूक बनेगा. उन्होंने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की नेतृत्व क्षमता को सशक्त करना है ताकि पंचायती राज व्यवस्था में उनकी भूमिका और अधिक प्रभावशाली हो तथा सुशासन को बढ़ावा देना है. वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर ने कहा कि कार्यशाला के दौरान महिला प्रतिनिधियों को शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना, प्रबंधन कौशल , वितीय साक्षरता व निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करना है. कार्यशाला के दौरान जिप अध्यक्ष, जिला पंचायती राज पदाधिकारी व महिला प्रतिनिधियों के द्वारा फलदार पौधा लगाकर प्रकृति सुरक्षा का संदेश दिया. मौके पर महिला प्रतिनिधियों के अलावे प्रखंड समन्वयक, डीपीआरसी, डीपीएम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है