कोडरमा बाजार. शहर के पूर्णिमा टॉकीज परिसर में चल रहे आकांक्षा हॉट कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ. सेमिनार में कारीगरों और युवाओं को योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई. बताया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य देश के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक, तकनीकी और प्रशिक्षण सहायता देकर सशक्त बनाना है, ताकि ””वोकल फॉर लोकल”” की भावना को सशक्त किया जा सके. इसके अलावा एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा दिखायी. प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं और रंगों के माध्यम से यह रेखांकित किया कि कैसे भारत विविधताओं में एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और परंपराओं की शक्ति के साथ एक श्रेष्ठ राष्ट्र के रूप में विश्व में स्थापित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है