Betla National Park: लातेहार जिले में स्थित बेतला नेशनल पार्क कल 1 जुलाई से बंद हो जायेगा. कल से 3 महीने तक बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी. 30 सितंबर के बाद वापस पार्क पर्यटकों के लिए खोला जायेगा. पीटीआर प्रबंधन ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है.
इस वजह से बंद हो रहा पार्क
मालूम हो मानसून का समय वन्य जीवों के लिए प्रजनन काल होता है. मानसून के दौरान, बारिश और नमी के कारण भोजन और पानी की उपलब्धता बढ़ जाती है, जिससे वन्यजीवों को प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण मिलता है. इसके मद्देनजर मानसून के दौरान पार्क में वन्य जीवों को शांति और सुरक्षा देने के लिए पार्क में पर्यटकों के आवागमन पर पाबंदी लगायी गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
केवल कर्मियों को मिलेगा पार्क में प्रवेश
इस दौरान पार्क का रख-रखाव करने और वन्य जीवों का ख्याल रखने वाले कर्मियों को ही केवल पार्क में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. 3 माह तक पार्क में अन्य किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा. हालांकि 3 माह के बाद पर्यटकों को सामान्य रूप से पार्क में प्रवेश मिलेगा.
इसे भी पढ़ें
भारी बारिश के बीच जयराम महतो की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, गाड़ी पर सवार सभी लोग घायल
हूल दिवस कार्यक्रम से पहले भोगनाडीह में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले
सावधान! रांची समेत इन 6 जिलों में 1-2 घंटे के भीतर होने वाली है भारी बारिश, IMD का अलर्ट