23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News: लातेहार में बदमाशों का तांडव, कोयला लदे दो हाइवा को किया आग के हवाले

Jharkhand Crime News : लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कोयला लदे दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने ड्राइवर के साथ बदसलूकी भी की.

Jharkhand Crime News : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग के पास बीती रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान अपराधियों ने दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

अपराधियों ने ड्राइवर के साथ की बदसलूकी

लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ के पास अपराधी पहुंचे और वहां कोयला लदे दो वाहनों में आग लगा दी. बताया जाता है कि जब अपराधियों ने एक वाहन में आग लगाई तो दूसरे वाहन का ड्राइवर वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन अपराधियों ने फायरिंग कर ड्राइवर को रोक लिया और उसके साथ बदसलूकी करते हुए ड्राइवर को वाहन से उतार कर दूसरे वाहन में भी आग लगा दी.

ड्राइवर ने सुनाई घटना की आपबीती

ड्राइवर साबिर अंसारी ने बताया कि वह तुबेद से कोयला लेकर कुसमाही साइडिंग आ रहा था. लेकिन साइडिंग के पास चार अपराधी पहुंचे और उसकी गाड़ी को रोक लिया. अपराधियों ने सबसे पहले उसका मोबाइल छीन लिया और गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. अपराधियों ने साबिर को मौके से भगा दिया. साबिर ने बताया कि अपराधियों ने एक पर्चा भी फेंका. मुख्य सड़क के किनारे अपराधियों बेखौफ होकर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है.

अपराधियों की खोजबीन में पुलिस कर रही छापेमारी

घटना की सूचना मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अगले एक हफ्ते का हाल

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel