24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Crime: सीबीआई अधिकारी बनकर रेलवे कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर 3.9 लाख रुपए की ठगी

Cyber Crime: झारखंड के एक रेलवे कर्मचारी को साइबर क्रिमिनल ने सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट किया और उससे करीब 4 लाख रुपए की ठगी की. साइबर ठगी करने वाले इस शख्स को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साइबर ठगी में इस्तेमाल किया गया मोाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Cyber Crime| लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह : लातेहार जिले के टोरी रेलवे स्टेशन के रेलवे कर्मचारी रविशंकर केसरी को डिजिटल अरेस्ट कर 3.9 लाख रुपए की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी सुरेंद्र खोजा राजस्थान के निंबी जोधा, कुचामन का रहने वाला है. उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

साइबर ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद

पुलिस ने उसके पास से साइबर ठगी में उपयोग किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित रेलवे कर्मी रविशंकर केसरी को एक सप्ताह तक डिजिटल अरेस्ट कर 3 लाख 90 हजार रुपए की ठगी की गयी थी. इस मामले में साइबर थाना कांड संख्या 01/25 दर्ज किया गया था. पुलिस ने टेक्निकल सेल और साइबर पदाधिकारी की मदद से साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

इस तरह रेलवे कर्मचारी को लिया लपेटे में

डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराधी सुरेंद्र खोजा एक लाख रुपये अपने खाते (खाता संख्या 1102110120073619) में जमा कराये थे. शेष 3 अन्य अकाउंट में 2 लाख 90 हजार रुपए ट्रांसफर कराये थे. उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को अज्ञात नंबर से टेलीकॉम विभाग के पदाधिकारी बनकर पीड़ित से संपर्क किया गया. उसे बताया गया कि दिल्ली में उसके नाम से अवैध सिम लिया गया है और अपराध किया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

10 मिनट के अंदर जेल भेजने की धमकी

फिर उसे दिल्ली पुलिस से जोड़ा गया और बताया गया कि उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस चल रहा है. इसके बाद रविशंकर केसरी को फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर कॉल करके धमकाया गया. 10 मिनट के अंदर पूरे परिवार को जेल भेज देने की बात कहकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया. छापेमारी अभियान में साइबर थाना के एसआई पिंटू कुमार, एएसआई जितेंद्र कुमार और आरक्षी वीरेंद्र पासवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather Today: रांची सहित 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

बचपन में घूम-घूमकर बेचा ब्रेड, बने YouTube एन्फ्लूएंसर, योजनाओं के प्रचार में ‘सरकार’ मांग रही मदद

देवघर में बस-ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक घायल

Palamu Tiger Reserve: बाघ देखना है, तो चले आईए पलामू टाइगर रिजर्व

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel