27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI का सक्रिय सदस्य विनोद परहिया गिरफ्तार

PLFI Militant Arrest: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के सक्रिय सदस्य विनोद परहिया को गिरफ्तार कर लिया है.

PLFI Militant Arrest| लातेहार, चंद्रप्रकाश : लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई)के सक्रिय सदस्य विनोद परहिया उर्फ अर्जुन परहिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसकी गिरफ्तारी जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया ग्राम के पास से हुई है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने दी है. एसपी ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कई कांडों का वांछित अभियुक्त विनोद परहिया मनिका थाना क्षेत्र में भ्रमणशील है.

बरवैया से विनोद परहिया को पकड़ने के लिए एसपी ने बनायी टीम

एसपी ने बताया कि रविवार (9 मार्च 2025) को गुप्त सूचना मिली थी कि विनोद परहिया को मनिका के बरवैया ग्राम के पास घूमते देखा गया है. इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

कंपनियों, ठेकेदारों से रंगदारी मांगता था पीएलएफआई उग्रवादी

छापामारी दल ने प्राप्त सूचना के आधार पर चिह्नित जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान विनोद परहिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि विनोद परहिया विभिन्न कंपनियों, संवेदकों और व्यवसायियों से लेवी और रंगदारी मांगता था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गोली चलाने में माहिर है विनोद परहिया

एसपी ने बताया कि विनोद परहिया गोली चलाने मे माहिर है. वह कई कांडों में वांछित था. उस पर लातेहार और पलामू जिले के विभिन्न थाने में कुल 8 मामले दर्ज हैं. छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सह मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रणधीर कुमार सिंह, तकनीकि शाखा और मनिका थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Assembly Uproar: कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर झारखंड विधानसभा में भाजपा का हंगामा

Video: गढ़वा के गोदरमाना में पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत, हेमंत सोरेन ने शोक जताया

झारखंड के लिए वरदान साबित हो रही एयर एंबुलेंस सेवा, अब तक 94 लोगों को मिला लाभ

10 मार्च को 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें रेट लिस्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel