23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान : लातेहार में 120 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित, विधायक बैधनाथ राम रहे मौजूद

लातेहार के चंदवा प्रखंड में प्रभात खबर ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मैट्रिक और इंटर के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

चंदवा/बालूमाथ : बालूमाथ मेन रोड स्थित होटल रोज गार्डन परिसर में शनिवार को प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें चंदवा, बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज के मैट्रिक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

विधायक ने किया समारोह का उद्धघाटन

इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि लातेहार विधायक बैजनाथ राम, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी, बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम, बीडीओ सोमा उरांव, सरायकेला के सीओ प्रवीण कुमार सिंह, समाजसेवी मो मुजम्मिल, थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय, जिप सदस्य प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम में 120 होनहारों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. बच्चे, अभिभावक व अतिथियों ने भी प्रभात खबर के इस पहल को सराहा. कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की.

छात्र जीवन लक्ष्य को पाने के लिए संघर्ष का समय – बैजनाथ राम

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बैजनाथ राम ने प्रभात खबर की पूरी टीम को बधाई दी. बच्चों से कहा कि दसवीं के बाद आपकी दिशा तय होगी. आप क्या करना चाहते है, आपकी रुचि किस क्षेत्र में है, यह आपको जानना होगा. उन्होंने कहा कि हम जिस समाज में रहते है, वहां की अच्छाई को लेकर सामाजिकता को जानना भी हमारा कर्तव्य है. इसलिए पहले एक अच्छा नागरिक बने. कहा कि मोबाइल में अच्छी व खराब दोनों चीजें है. आप अच्छी चीजों को ग्रहण करें. लक्ष्य की प्राप्ति तक कठोर परिश्रम करें. कोरोना काल में हमने ऑनलाइन की खुबी देखी है. यह बेहतर ऑप्शन है. आज हर तरफ कंपटीशन है. छात्र जीवन लक्ष्य के लिए संघर्ष का समय है.

Also Read : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : खूंटी में 200 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Also Read : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : पलामू के 500 प्रतिभावन बच्चों को कमिश्नर, डीसी ने किया सम्मानित

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel