23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार में देर रात इस गैंग ने मचाया तांडव, हाइवा फूंका और की दना-दन फायरिंग

Crime News: लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल प्रभावित फुलबसिया (अमरवाडीह) रेलवे साइडिंग के समीप कल शनिवार की देर रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने यहां खड़े एक हाइवा में आग लगा दी. साथ ही 3-4 राउंड हवाई फायरिंग भी की.

Crime News | बालूमाथ, सुमित: लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल प्रभावित फुलबसिया (अमरवाडीह) रेलवे साइडिंग के समीप कल शनिवार की देर रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने यहां खड़े एक हाइवा में आग लगा दी. साथ ही 3-4 राउंड हवाई फायरिंग भी की. घटना के संबंध में कर्मियों से पूछताछ व जांच जारी है. पुलिस को मौके से एक पर्चा मिला है, जिसमें राहुल दुबे गैंग ने पूरी घटना की जिम्मेवारी ली है.

साइडिंग के पास पहुंचते ही अपराधियों ने शुरू की फायरिंग

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार की रात करीब 9:30 बजे एक बाइक पर 4 अपराधी सवार होकर साइडिंग के पास पहुंचे थे. यहां पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में अपराधियों ने यहां खड़ी एक हाइवा (जेएच02बीआर-9715) में आग लगा दी. दूसरे हाइवा में भी अपराधियों ने आग लगाने की कोशिश की, लेकिन उसमें चालक सवार थे. दहशत में चालक हाइवा लेकर मौके से फरार हो गये.

पुलिस ने बरामद किया पर्चा

इधर आग लगा वाहन पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी, बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार व अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव कुमार सदल-बल घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने घटनास्थल से एक पर्चा बरामद किया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

राहुल दुबे गिरोह ने ली घटना की जिम्मेवारी

घटनास्थल से बरामद पर्चे में राहुल दुबे गिरोह ने घटना की जिम्मेवारी ली है. आज रविवार को सोशल मीडिया पर भी राहूल दुबे गैंग ने इस घटना की जिम्मेवारी ली. जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि बालूमाथ, लातेहार, चतरा के कोयला कारोबारी गैंग से संपर्क किये बगैर कारोबार नहीं करें. नियम नहीं माने तो खोपड़ी खोल देंगे. कुछ कोल कोरोबारी के नाम भी लिखे गये है.

एसडीपीओ ने गोलीबारी की घटना से किया इंकार

इस संबंध में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है. कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बारियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

सरकारी दफ्तर में धूम्रपान करने वाला जनसेवक सस्पेंड, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया था कार्रवाई का आदेश

धनबाद, गढ़वा समेत झारखंड के 5 जिलों में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

VIDEO: मंत्री इरफान अंसारी की गोद में बच्चे ने कर दी सूसू, ठहाके मारकर हंसने लगे लोग, देखिए मंत्री का रिएक्शन

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel