Netarhat | लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह : टूरिस्ट एजेंसी लातेहार टूरिज्म और नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्स वेलफेयर फाउंडेशन ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और नेतरहाट की हरियाली व खुबसूरती को बनाये रखने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. लातेहार टूरिज्म के माध्यम से नेतरहाट आने वाले पर्यटक अब यहां पौधारोपण कर रहे हैं. इस विशेष पहल से न सिर्फ वातावरण खुबसूरत होगा बल्कि पर्यटक भी प्रकृति के प्रति जिम्मेदार बनेंगे.
झारखंड का प्रसिद्ध हिल स्टेशन है नेतरहाट
लातेहार टूरिज्म के प्रोपराईटर गोविंद पाठक ने बताया कि झारखंड का प्रसिद्ध हिल स्टेशन नेतरहाट अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां सालों भर सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. इससे नेतरहाट का वातावरण भी काफी हद तक प्रभावित हो रहा है. नेतरहाट की खुबसूरती और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लातेहार टुरिज्म और नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
खास पहल की सराहना कर रहे हैं पर्यटक
पर्यटकों द्वारा नेतरहाट में पौधारोपण का पूरा खर्च दोनों संस्थाओं द्वारा उठाया जा रहा है. पर्यटक भी लातेहार टूरिज्म की इस पहल की खूब सराहना कर रहे हैं और बड़े उत्साह से पौधारोपण में भाग ले रहे हैं. कई पर्यटकों ने कहा कि लातेहार टूरिज्म और नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्स वेलफेयर फाउंडेशन की यह पहल काफी सराहनीय है.
इसे भी पढ़ें
रांची में 22 जून को कॉमेडियन जाकिर खान का लाइव शो, धड़ाधड़ बिक रहे टिकट
Birsa Munda : भगवान बिरसा मुंडा से जुड़ी 10 अनोखी बातें, जिसे जान आप रह जायेंगे हैरान
JBVNL : घर बैठे आसानी से जमा करें बिजली बिल, जानिए बिल भुगतान करने का सबसे आसान तरीका