Yogendra Prasad Brother Passed Away | महुआटांड़, राम दुलार पांडा: मंत्री योगेंद्र प्रसाद के दिवंगत छोटे भाई भरत कपूर के पार्थिव शरीर का आज गुरुवार की सुबह बोरोबिंग स्थित दामोदर नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया. सुबह 8 बजे दिवंगत के पार्थिव शरीर को लेकर अंतिम यात्रा निकली. मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंझले भाई चित्रगुप्त महतो, मंत्री के बड़े पुत्र विनय कपूर समेत अन्य ने अर्थी को कंधा दिया. भरत कपूर के पुत्र आदित्य कपूर ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान हजारों कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक मौजूद रहे.
श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई नेता मंत्री
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री फागू बेसरा सहित कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए. मुरुबंदा स्थित आवास में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक रोशनलाल चौधरी समेत कई कई नेता पहुंचे और भरत कपूर के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी. साथ ही शोकाकुल मंत्री और उनके परिजनों का ढांढस बंधाया. बोकारो जिप उपाध्यक्ष, कसमार की प्रमुख सहित झामुमो के बोकारो और रामगढ़ जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित गोमिया विधानसभा क्षेत्र और रामगढ़ जिले से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
कल हैदराबाद में भरत कपूर ने ली थी अंतिम सांस
मालूम हो कल 2 जुलाई की सुबह मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई भरत कपूर का आकस्मिक निधन हो गया था. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में कल सुबह करीब 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार पिछले करीब 9 दिनों से हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
इसे भी पढ़ें
अगस्त और सितंबर में रांची होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई का बदला समय, देखिए लिस्ट
रांची पहुंचे नितिन गडकरी, संजय सेठ ने किया स्वागत, जानिए कितने बजे होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन
आधी रांची नहीं जानती एलिवेटेड कॉरिडोर और फ्लाईओवर में अंतर, आप जान लीजिए वरना हो जायेगा पोपट!