Crime News Jharkhand| लोहरदगा, गोपी कृष्ण : लोहरदगा जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी के विरुद्ध लगातार पुलिस अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद हुई है. लोहरदगा के एसपी ने रविवार को यह जानकारी दी.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
लोहरदगा के एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लोहरदगा कृषि बाजार से चोरी की गयी मोटरसाइकिल को बेचने की कोशिश हो रही है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने टीम गठित कर छापेमारी की और 4 बाइक चोर को धर दबोचा.
Crime News: पकड़े गये चोरों के ये हैं नाम
पकड़े गये बाइक चोरों के नाम अफराज अंसारी पिता मुजम्मिल अंसारी, सईदुल अंसारी पिता अजरुल अंसारी, मकबूल अंसारी पिता रसीद अंसारी (तीनों थाना सिसई गुमला निवासी) और आफताब अंसारी पिता सुलेमान अंसारी थाना पुसो जिला गुमला निवासी हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चोरों के पास से 7 मोटरसाइकिल बरामद
एसपी ने बताया कि इनके पास से चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. एसपी ने बताया कि यह एक कुख्यात मोटरसाइकल चोर गिरोह था, जिसका भंडाफोड़ हुआ है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये लोग मिला बाजार, पार्क समेत अन्य जगहों से मोटरसाइकिल की चोरी करते थे और बाद में उसे बेच देते थे.
इसे भी पढ़ें
‘राजगीर मॉडल’ पर पलामू में बनेगा झारखंड का पहला टाइगर सफारी
Lightning Strike in Gumla: गुमला के भरनो में ठनका गिरने से किसान की मौत, 4 घायल