23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lohardaga Crime: लोहरदगा में NCB को बड़ी सफलता, ट्रक से 5 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो लोग हिरासत में

Lohardaga Crime News: लोहरदगा में एनसीबी ने 5 लाख रुपये का गांजा एक ट्रक से बरामद किया है. चालक और उपचालक को हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि इस पूरे मामले पर एनसीबी के अधिकारियों ने कोई भी बयान नहीं दिया है.

लोहरदगा, अमित कुमार राज : लोहरदगा में एनसीबी यानी कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी सफलता मिली है. एनसीबी की एक टीम ने कुडू में गांजा की एक बड़ी खेप को मालवाहक ट्रक से बरामद किया है. ट्रक के चालक और उपचालक को हिरासत में ले लिया गया है. बरामद गांजी की कीमत पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. हालांकि एनसीबी के अधिकारी इस पूरे मामले पर बयान देने से बच रहे हैं.

उड़ीसा के संबलपुर से बिहार ले जाया जा रहा था

जानकारी के मुताबिक बरामद गांजा को उड़ीसा के संबलपुर से बिहार ले जाया जा रहा था. इसकी जानकारी एनसीबी को मिल चुकी थी. इसके बाद लोहरदगा के कुड़ू प्रखंड के शहरी क्षेत्र और ब्लॉक मोड़, मस्जिद चौक के पास जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक मालवाहक ट्रक OD 14 JD 3324 आते दिखाई दिया. जिसमें लकड़ी का प्लाईबोर्ड लोड था. जिसके बीच में 250 किलोग्राम गांजा 13 बोरो में पैक था.

लोहरदगा की खबरें यहां पढ़ें

चालक और उपचालक हिरासत में

एनसीबी की टीम ने जब इस बारे में चालक और उपचालक पूछताछ की तो संतोषजनक जानकारी नहीं मिल सका. जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. एनसीबी ये पता लगाने में जुटी हुई है कि इस मामले में किसका हाथ है. हालांकि छानबीन अभी भी जारी है. पूछताछ में चालक और उपचालक ने क्या क्या खुलासा किया इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है.

Also Read: Jharkhand Politics: कांग्रेस प्रभारी के राजू कल से झारखंड दौरे पर, 25 फरवरी तक कैसा रहेगा उनका शिड्यूल

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel