24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएलएफआई का हार्डकोर उग्रवादी संदीप भगत लोहरदगा मार्केट से गिरफ्तार

PLFI Militant Sandeep Bhagat Arrest: उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई में झारखंड पुलिस और सशस्त्र बल को बड़ी सफलता मिली है. लोहरदगा जिले से पुलिस और बलों ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके पीएलएफआई के हार्डकोर उग्रवादी संदीप भगत को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कई मुकदमे चल रहे हैं. इसके पहले पुलिस ने भाकपा माओवादी के एक नक्सली को गिरफ्तार किया था.

PLFI Militant Sandeep Bhagat Arrest : लोहरदगा जिले के किस्को थाने की पुलिस और सहस्त्र बल जिले में सक्रिय नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं. पुलिस और सशस्त्र सीमा बल को इसमें सफलता भी मिल रही है. पुलिस ने गुरुवार 12 जून को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के हार्डकोर उग्रवादी संदीप भगत को लोहरदगा मार्केट से गिरफ्तार किया है.

लोहरदगा एसपी और एसएसबी गुमला के कमांडेंट के निर्देश पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक लोहरदगा, कमांडेंट 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गुमला के निर्देशन में गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ किस्को वेदांत शंकर के साथ सशस्त्र सीमा बल किस्को के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर मनीष कुमार चौबे और किस्को थाना प्रभारी सुमन मिंज के नेतृत्व में लोहरदगा मार्केट और उसके आस-पास के क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया.

छापेमारी के दौरान गिरफ्त में आया पीएलएफआई उग्रवादी संदीप भगत

सूचना के आधार पर अभियान दल ने लोहरदगा मार्केट और उसके आसपास के इलाकों में छापेमारी की. इसी क्रम में लोहरदगा मार्केट के वी-मार्ट के पास से पीएलएफआई ग्रुप के हार्डकोर उग्रवादी संदीप भगत, पिता-रामकृष्ण भगत को गिरफ्तार किया गया. वह लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरडीह का रहने वाला है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गिरफ्तार उग्रवादी पर दर्ज हैं कई मुकदमे

गिरफ्तार उग्रवादी पर अपहरण, लूटपाट, धमकी देने, हथियार रखने सहित कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. वह 17 सीएलए एक्ट का आरोपी है. कई वर्षों से फरार चल रहा था. उसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. 9 जून को सेमरडीह गांव के भाकपा माओवादी के सदस्य ललिंदर महतो को सशस्त्र सीमा बल और पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Ka Mausam: 20 जिलों के लिए मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम

आज 12 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें भाव

417 करोड़ की लागत वाले छतरपुर सोन जलापूर्ति परियोजना का सेंट्रल टीम ने लिया जायजा, 6 साल में 17 प्रतिशत ही हुआ काम

Palamu News: अबुआ आवास से 11 लाभुकों को वंचित करने वाली मुखिया और 2 पंचायत सचिव पर एक्शन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel