PLFI Militants Arrest| कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज : राज्य संपोषित योजना से मदरसा चौक से लेकर ऐडादोन तक सड़क मजबूतीकरण का काम कर रहे ठेकेदार (कॉन्ट्रैक्टर) से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के नाम पर लेवी लेने पहुंचे 2 उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को लोहरदगा जेल भेज दिया.
15 हजार रुपए, 2 मोबाइल फोन और बाइक जब्त
पकड़े गये आरोपियों के पास से नगद 15,000 हजार रुपए, एक बाइक और दो मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. कुड़ू थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में किस्को अंचल के एसडीपीओ वेदांत शंकर ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के संवेदक से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी की मांग की जा रही थी.
5 लाख रुपए के लिए कर्मचारी को धमका रहे थे उग्रवादी
सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी से लगातार लेवी के रूप में 5 लाख रुपए की मांग की जा रही थी. लेवी नहीं देने पर मशीनों को जलाने और कर्मचारियों पर हमले की धमकी दी जा रही थी. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को मिली. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ वेदांत शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
PLFI Militants Arrest: मदरसा चौक पकड़े गये दोनों
शुक्रवार शाम को पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. शाम को लगभग 7 बजे एक बाइक पर सवार होकर 2 आरोपी मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली गांव निवासी झरी पाहन के पुत्र रूपेश मुंडा और चान्हो थाना क्षेत्र के चामा रमदगा गांव निवासी अजय साव उर्फ अजय साहू का पुत्र भरत कुमार साहू कुड़ू और चान्हो थाने की सीमा पर स्थित मदरसा चौक पहुंचे. पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी तेजी से बाइक लेकर भागने लगे.
इसे भी पढ़ें : JJMP के 3 हार्डकोर उग्रवादियों को गुमला पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया
लोहरदगा को अपराध-उग्रवाद से मुक्त बनाना है – पुलिस
पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 15 हजार रुपए, 2 मोबाइल फोन बरामद हुए. पुलिस ने रुपए और फोन के साथ-साथ लेवी वसूलने के लिए इस्तेमाल होने वाली बाइक को भी जब्त कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि जिले को अपराध और उग्रवाद से मुक्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस का अभियान लगातार जारी है.
उग्रवादियों को संरक्षण-शरण देने वालों पर होगी कार्रवाई – एसडीपीओ
उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में जो भी उग्रवादियों को संरक्षण और शरण देगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि लेवी वसूलने के पीछे और किन-किन उग्रवादियों के हाथ हैं. पुलिस ने दोनों को लोहरदगा जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में बारिश से सरायकेला-खरसावां की 5 नदियां उफान पर, संजय नदी का पुल डूबा, देखें PHOTOS
उग्रवादियों की गिरफ्तारी में शामिल थे ये पुलिस अधिकारी
उग्रवादियों को पकड़ने में कुड़ू थाना प्रभारी मनोज कुमार अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार, दिनेश कुमार तकनीकी शाखा के नीरज कुमार मिश्र, जय मंगल सिंह, विपिन हजाम, बुधराम सिंह मुंडा, संजय कच्छप तथा सैट के जवान और कुड़ू थाना के जवान शामिल हैं.
गिरफ्तार रूपेश मुंडा का है पुराना आपराधिक इतिहास
पुलिस के शिकंजे में आया एक आरोपी रूपेश मुंडा का पुराना आपराधिक इतिहास है. रूपेश मुंडा के खिलाफ रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाने में हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट और लेवी के लिए धमकाने और आगजनी करने के मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें
खरसावां के दलाईकेला गांव में मची चीख-पुकार, नहाने गये 4 युवक नाले में डूबे
जमशेदपुर के पास कोवाली में बारिश से कच्चा मकान ढहा, 2 महिलाएं दबीं, बेटी की मौत, मां गंभीर
सरायकेला-खरसावां में स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने किया अलर्ट
House Collapse in Palkot: गुमला के पालकोट में लगातार बारिश से घर ध्वस्त, 1 की मौत