पाकुड़ नगर. उद्योग विभाग और झारखंड औद्योगिक विकास निगम की ओर से विश्व बैंक समर्थित रैंप कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग कार्यालय परिसर में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान कुल 10 उद्यमियों ने ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाया. जिला उद्योग केंद्र, पाकुड़ के महाप्रबंधक रवींद्र दास ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से न केवल उद्यमिता को बढ़ावा मिलता है, बल्कि स्थानीय उद्यमियों को सरकारी योजनाओं और रियायतों का सीधा लाभ भी मिलता है. कार्यक्रम का संचालन डीआइसी साहिबगंज के इओडीबी मैनेजर चंद्रशेखर शर्मा ने किया. उन्होंने उपस्थित उद्यमियों को रैंप कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं, पंजीकरण प्रक्रिया और विभिन्न सहायता योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. गौरतलब है कि एमएसएमइ मंत्रालय की ओर से झारखंड को रैंप कार्यक्रम के तहत कुल 19 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से दो प्रमुख परियोजनाएं एमएसएमइ औपचारिकरण और सुविधा केंद्रों की स्थापना को राज्य रैंप समिति ने मंजूरी दी है. इन परियोजनाओं के जिलास्तरीय क्रियान्वयन के लिए इओडीबी मैनेजर को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है