महेशपुर. महेशपुर थाने में नये थाना प्रभारी रवि शर्मा ने मंगलवार को योगदान दिया है. वही महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रखना मेरी पहली प्राथमिकता है. आम जनता की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है. थाना क्षेत्र की जनता को कोई भी परेशानी होती है तो वे सीधे थाना में संपर्क कर सकते हैं. जनता पुलिस प्रशासन का साथ दें. पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तैयार रहेगी. बताते चलें कि नए थाना प्रभारी इसके पहले भी महेशपुर थाने में ही एसआई के पद से सेवा दे चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है