नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: उत्पाद विभाग की टीम ने गुरूवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत किताझोर में मरांगमय बेसरा के घर पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान टीम ने 10 लीटर अवैध चुलाई शराब और 230 किलो जल मिश्रित जावा महुआ बरामद किया. छापेमारी के क्रम में जब्त जल मिश्रित जावा महुआ को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार होने में सफल रहे. विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उत्पाद विभाग ने कहा है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा विभाग की ओर से जिलेभर में शराब माफियाओं पर निगरानी रखी जा रही है, और किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है