27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

700 नए सखी मंडलों के गठन व 10 हजार छूटे परिवारों को जेएसएलपीएस से जोड़ें : डीसी

18 जून को सखी दिवस मनाने और उस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के सभी कर्मियों एवं अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

पाकुड़ नगर. समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए. उन्होंने 6 जुलाई तक 700 नए सखी मंडलों के गठन एवं अब तक छूटे हुए 10 हजार परिवारों को जेएसएलपीएस से जोड़ने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मंईयां सम्मान योजना के तहत योग्य लाभुकों को समूहों में जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा. साथ ही 600 नए सखी मंडलों के बैंक खाते खोलने, 300 सखी मंडलों का प्रथम बैंक लिंकेज सुनिश्चित करने तथा द्वितीय क्रेडिट लिंकेज के लक्ष्यों को भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में बकरी वैक्सीनेशन अभियान को ड्राइव मोड में तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए. वहीं खरीफ सत्र में एसआरआई विधि से धान की खेती करने वाली महिला किसानों को लैम्प्स के माध्यम से बीज उपलब्ध कराने और दीदीबाड़ी योजना अंतर्गत पोषण वाटिका लगाने के लक्ष्य को भी जून माह के अंत तक शत-प्रतिशत पूरा करने को कहा गया. उपायुक्त ने जेंडर रिसोर्स सेंटर में महिलाओं से जुड़े आए मामलों पर की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया. साथ ही सभी जेंडर सीआरपी और पशु सखियों के लिए कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए. बैठक में 18 जून को सखी दिवस मनाने और उस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के सभी कर्मियों एवं अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रवीण मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel