प्रतिनिधि, फ़रक्का. मुर्शिदाबाद जिले की रेजीनगर पुलिस ने सौ किलोग्राम गांजा के साथ एक 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुराने चेक पोस्ट के पास 12 नंबर जातीय सड़क में एक उत्तरबंग बस को रोककर तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में बस से सौ किलो गांजा बरामद किया गया. इसके बाद बस के कंडक्टर कूच विहार जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के राशिडाही निवासी अब्दुल अजीज अलमन (45) को गिरफ्तार कर लिया. इधर, थाना प्रभारी उत्पल दास ने बताया कि, पिछले दिनों 68 किलो गांजा के साथ पकड़े गये एक आरोपी ने पूछताछ के क्रम में बस कंडक्टर की संलिप्तता की बात कही थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अब्दुल को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है