पाकुड़. एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर कोयला चोरी रोकथाम को लेकर छापेमारी की गयी है. नगर थाना क्षेत्र के अलावा हिरणपुर, महेशपुर, मालपहाड़ी व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने 13 बाइकें व 30 साइकिलें जब्त की. एसपी कार्यालय के अनुसार हिरणपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से नौ व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से चार मोटरसाइकिलें जब्त की गयी है. अंधेरे का फायदा उठाकर कोयले के कारोबार में संलिप्त सभी लोग भागने में सफल रहे. मोटरसाइकिल को जब्त कर संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. बता दें कि कोयला चोरी जिले में आम हो गयी है. आए दिन साइकिल, बाइक व विभिन्न माध्यम से कोयला की चोरी होती है. कोयला के कारोबार में संलिप्त लोग साइकिल व मोटरसाइकिल के माध्यम से कोयला पाकुड़ के अलावा बंगाल में भी बेचने का काम करते हैं. हालांकि कोयल की चोरी की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अभियान चलाए जाते हैं. लेकिन कोयले में संलिप्त कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है