संवाददाता, पाकुड़. जिलेभर में सोमवार को अबुआ आवास योजना के 1500 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. पाकुड़ प्रखंड में 700, हिरणपुर प्रखंड में 125, लिट्टीपाड़ा में 125, अमड़ापाड़ा में 80, महेशपुर प्रखंड में 300, पाकुड़िया प्रखंड में 170 लाभुकों ने अपने अबुआ आवास में गृह प्रवेश किया. शहरकोल पंचायत के मालीपाड़ा ग्राम में अबुआ आवास योजना के लाभुकों को डीडीसी महेश कुमार संथालिया, मुखिया विकास गोंड, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, जिला समन्वयक निभा कुमारी, बीपीओ अजीत टुडू ने नवनिर्मित अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया. डीडीसी ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से बेघर और जरूरतमंद लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए छत उपलब्ध कराई जा रही है. सरकार की पहल पर लाभुकों को तीन कमरों वाले पक्का मकान के साथ शौचालय और नल से जल योजना का लाभ मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है