संवाददाता, पाकुड़. जिले के सभी अंचल और हल्का में लगाये गये तीन दिवसीय राजस्व शिविर में कुल 1536 आवेदन प्राप्त किये गये, जिसमें से 760 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. वहीं, इसमें 776 आवेदन लंबित हैं. मालूम हो कि 22 से 24 जुलाई तक राजस्व शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविरों में सभी अंचलों से दाखिल- खारिज के कुल 268 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी आवेदन प्रक्रियाधीन है. रजिस्टर-2 में सुधार को लेकर कुल 123 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 15 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. वहीं 108 लंबित आवेदन हैं. भू-मापी सीमांकन का एक आवेदन प्राप्त हुआ है जो कि लंबित है. जाति, आय एवं निवास से संबंधित कुल 844 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 653 आवेदन का निष्पादन किया गया है. वहीं 191 आवेदन लंबित है. वहीं अन्य मामलों में कुल 300 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 92 आवेदन का निष्पादन किया गया है. वहीं 208 आवेदन लंबित है. सभी लंबित आवेदनों पर विचार किया जा रहा है. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि राजस्व से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन के लिए हर माह राजस्व शिविर लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है